
महाराष्ट्र में अब तक काफी नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री (Deputy CM of Maharashtra) अजित पवार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं (Ajit Pawar Corona Positive)। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अजित पवार ने सोशल मीडिया पर खुद एक बयान देकर कहा , ”मैंने अपनी कोरोना जांच करवाई है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वैसे मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन एहतियातन डॉक्टर की सलाह पर मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है, मेरी तबियत अब पहले से ठीक है।”
इससे पहले शनिवार को भी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजीटिव हो गए थे।