दिल्ली में डेंगू का कहर, जाने अब तक कितने लोगों की हुई मौत!

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में डेंगू के कहर (Dengue havoc) से निजात नहीं मिल रहा है। 6 साल के बाद इस साल डेंगू से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में अब-तक डेंगू से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते सप्ताह डेंगू से 8 महीने से 15 साल तक के 6 बच्चों की मौत होने का खुलासा हुआ है। 2015 में डेंगू से 60 लोगों की मौत हो गई थी तथा 16 हजार से ज्यादा लोग इसके चपेट में आए थे। विशेष बात यह है कि इस बार मरने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। बीते सप्ताह डेंगू के मामले में कमी दर्ज की गई  है, लेकिन नए मामले आने अभी बंद नहीं हुए हैं। बीते सप्ताह 25 दिसम्बर तक डेंगू के 131 मामले दर्ज किए गए हैं। इस साल का डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा 9,545  पर पहुँच गया है।