
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में अब डेंगू (Dengue) का कहर दिखने लगा है और लगातार इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कल जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में अब तक 55 मामले सामने आ चुके हैं। एक जनवरी से सात अगस्त के बीच डेंगू के मामलों की संख्या 2018 के बाद से इस साल सबसे अधिक है। जबकि इससे पहले इसी अवधि में उस वक्त 64 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में तीन मामले सामने आए हैं। डेंगू के मच्छर साफ, खड़े पानी में पनपते हैं, जबकि मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में भी पनपते हैं। वेक्टर जनित बीमारियों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच दर्ज किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के बीच तक बढ़ सकती है।