
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को पद से हटाने की माँग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने फटकार लगाई। हाई कोर्ट ने कहा कि ये पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है। हम याचिकाकर्ता पर भारी जुर्माना लगाएंगे। दिल्ली आबकारी नीति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी के ही पूर्व विधायक संदीप कुमार ने सीएम केजरीवाल को पद से हटाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।