
कर्नाटक (Karnataka) में मंदिर मेले के दौरान गैर-हिंदू व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग जारी है। विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने गुरुवार (02 फरवरी 2023) के गुब्बी श्री चन्नबसवेश्वर मंदिर मेले से गैर-हिंदू व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए तुमकुरु जिला कलेक्टर से अपील की। श्री चन्नबसवेश्वर मंदिर मेला तुमकुर जिले में आयोजित होने वाले कई लोकप्रिय मेलों में से एक है। इसमें कहा गया है कि 25 फरवरी से 19 मार्च तक गुब्बी चन्नबासवेश्वर मंदिर में आयोजित होने वाले मेले (Temple Fair) में अन्य धर्मों के दुकानदारों को अनुमति नहीं दी जाए। कर्नाटक में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं।
मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनसे अपील की कि मंदिर परिसर के 100 मीटर के दायरे में गैर हिंदू व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जाए। यह मंदिर, जहाँ मेला हो रहा है वह मुजरई विभाग के अंतर्गत आता है।