अक्षय कुमार और सोनू सूद को भारत रत्न देने की मांग

सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस अपने दिल की बात खुलकर बोल पाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि वह मांग करने लगते हैं। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल रविवार को भारत रत्न (Bharat Ratna) ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा और फैंस अभिनेता सोनू सूद और अक्षय कुमार (Actors Sonu Sood and Akshay Kumar) के कार्य को देखते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न देने की मांग करने लगे। अक्षय कुमार की सराहना लोग काफी समय से कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि अभी कोरोना महामारी के दौरान पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का आर्थिक योगदान देने के लिए लिए उन्हें सराहा जा रहा है। वर्ष 2019 में हुए पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले परिवारों की मदद के साथ, असम, चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान की गई मदद के लिए भी उन्हें सराहा जाता है। वहीं सोनू की सराहना हजारों प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने, कोरोना वायरस के लिए अपना होटल रहने के लिए देने, और पंजाब के डॉक्टर के लिए पीपीई किट दान करने के लिए सराहा जा रहा है, इसीलिए फैंस ने मांग की है कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है अक्षय और सोनू ने दिल से लोगों की मदद की है। वह भारत रत्न के हकदार हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा इन दोनों ही कलाकारों ने देश के प्रति अपना प्यार दिखाया है। और दोनों अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। भारत रत्न की बात तब शुरू हुई, जब बिजनेसमैन और स्तंभकार सोहेल सेठ ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की बात कही। इससे पहले भी कला के क्षेत्र से जुड़े भूपेन हजारिका, लता मंगेशकर, रविशंकर जैसे दिग्गजों को भारत रत्न से नवाजा जा चुका है।