दिल्ली के इंडियन स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के सादिक नगर (Sadiq Nagar) स्थित एक स्कूल में बम की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल (E-mail) के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। इस बात की जानकारी बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने दी है। स्कूल को करीब 10 बजकर 49 मिनट पर ईमेल मिला। जिसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से बृजेश नाम के व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल बम निरोधक दस्ता स्कूल में घूसकर चेकिंग कर रही है।