
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की हवा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) की हवा जहरीली (air toxic) हो गई है। जिसके चलते लोगों का दम घुटने लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों में हवा और ज्यादा खराब हो जाएगी। आज सुबह (2 नवंबर 2022) नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 406 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में माना जाता है। वहीं हवाई अड्डे (airport) के टर्मिनल 3 के पास एक्यूआई 350 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी माना जाता है और गुरुग्राम (Gurugram) में एक्यूआई 346 के साथ वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है। वहीं दिल्ली के लोधी रोड (Lodhi Road) पर एक्यूआई 349 है, वह भी काफी खराब है। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के पास तो एक्यूआई 387 और मथुरा रोड पर 388 हो गया है। दिल्ली का एक्यूआई 354 यानि बहुत खराब श्रेणी पर है।
पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि और वाहनों से निकलने वाला धुंए को प्रदूषण का कारण माना जा रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के मुताबिक, रविवार को पंजाब में पराली जलाने की 1,761 घटनाएंँ हुईं। वहीं, शनिवार को 1,898 और शुक्रवार को 2,067 घटनाएँ हुईं। पंजाब के अलावा रविवार को हरियाणा में 112 और उत्तर प्रदेश में 43 मामले सामने आए।