दिल्ली की हवा और हुई जहरीली

दिल्ली (Delhi) की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। प्रदूषण (Delhi Pollution, Delhi Air Quality) के कारण राजधानी में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी में हवा की गुणवत्ता अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ने दी है। आज सुबह 7 बजे केंद्रीय सचिवालय स्टेशन और तीन मूर्ति के पास कोहरे की घनी परत थी और कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। ये हाल इन दिनों पूरी दिल्ली का है। वहीं सुबह साढ़ें 6 बजे कर्तव्य पथ का हाल भी कुछ ऐसा ही था। यहां भी हर तरफ धुंध ही धुंध छाई हुई थी। यही वजह है कि दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश करवाने पर विचार कर रही है।

दिल्ली में आज सुबह कुछ जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 से ज्यादा दर्ज किया गया। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बवाना (437), नजफगढ़ (450), न्यू मोती बाग (450), आरके पुरम (453), पंजाबी बाग (444), आईटीओ (441) और आनंद विहार (432) है। नोएडा में आज का औसत एक्यूआई 461 है, जो बेहद गंभीर श्रेणी है। वहीं आज गुरुग्राम का औसत एक्यूआई आज 396, फरीदाबाद का औसत एक्यूआई 414, गाजियाबाद का औसत एक्यूआई 370 है। राष्ट्रीय राजधानी जहरीले धुएं की चादर में लिपटी हुई है, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों में सांस और आंखों की बीमारियों की बढ़ती संख्या के बारे में चिंता जताई है।