आज दिल्ली को मिलेगा नया मेयर

दिल्ली नगर निगम (MCD) दस साल में पहली बार आज अपना पहला सिंगल मेयर चुनने के लिए तैयार है। 134 सीटों के साथ दिल्ली नगर निगम (MCD Election) जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने दो उम्मीदवारों- शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को मैदान में उतारा है। तो वहीं दूसरी ओर शालीमार बाग से तीन बार की पार्षद रह चुकीं रेखा गुप्ता मेयर के लिए भाजपा की उम्मीदवार हैं।

आम आदमी पार्टी ने डिप्टी मेयर पद के लिए राम नगर पार्षद कमल बागरी के खिलाफ आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार को मैदान में उतारा है। आप ने 4 दिसंबर को हुए एमसीडी (MCD) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया है और आज के चुनाव के बाद दिल्ली के नए मेयर और नवनिर्वाचित पार्षद अपने पद की शपथ लेंगे।