6 जनवरी को मिल जाएगा दिल्ली को नया मेयर

दिल्ली नगर निगम (MCD) के नए मेयर (Mayor) के चुनाव के लिए 6 जनवरी को मतदान होगा। इसी दिन दिल्ली को डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) भी मिलेगा। मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। इसके बाद की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हाल ही में 6 जनवरी, 2023 को नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

आपको बता दें कि 15 साल बाद एमसीडी चुनाव (MCD Election) में बीजेपी की हार हुई है। आम आदमी पार्टी ने पहली बार बीजेपी को हराया और उसके टिकट पर सर्वाधिक लोग पार्षद चुने गए। इस चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई। इसमें 3 निर्दलीय पार्षदों ने जीत हासिल की है। इसके अलावा किसी और पर्टी का खाता तक नहीं खुला।