
सोमवार 14 सितंबर को दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया है (Delhi Vidhan Sabha session)। इस सत्र की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी विधायकों को 48 घंटे पहले अपनी कोरोना जांच करवानी होगी (Corona Test for MLAs)। दिल्ली सरकार ने कोरोना जांच का विशेष इंतजाम किया है। इसके लिए विधायकों को आज अपने आधार कार्ड के साथ विधानसभा में आना होगा, जहां सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अगर कोई विधायक अपने स्तर पर कोरोना जांच करवाना चाहता है तो करवा सकता है। विधानसभा सत्र के लिए विधायकों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। बाहरी लोगों को सदन में आने की अनुमति नहीं है। विधानसभा भवन के अंदर बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।