
देश की राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में वायु प्रदूषण (Delhi Air pollution) का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली। हवा की कमी के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी है। बीती रात इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। एक ही दिन में अचानक 3 डिग्री की गिरावट के कारण न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसका सीधा नतीजा यह है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने के बजाय बढ़ने के संकेत अधित मिल रहे हैं।
दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। यहाँ की हवा में जहरीली स्थिति को देखते हुए कुछ और कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है। गुरुवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया। ऐसे में सरकार का कहना है कि अगर दिल्ली की हवा और खराब हुई तो कई पाबंदियों लागू किए जाएंगे। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 635, कालका जी में 466, बवाना में 598, आरके पुरम में 444, गाजीपुर में 509 दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के दौरान का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ज्यादा रहा।