
कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले किसी भी विश्वविद्यालय में फिलहाल कोई परीक्षा नहीं होगी। इसमें अंतिम वर्ष की परीक्षा भी शामिल है। छात्रों को डिग्री तय मूल्यांकन मापदंडों के हिसाब से दी जाएगी। आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने इसकी घोषणा की। प्रेस वार्ता के दौरान सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों में भी अंतिम वर्ष समेत सभी परीक्षाओं को रद्द करने का अनुरोध किया है।