दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) की आड़ में लाल किले पर हुई हिंसा (Violence on red fort) के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लाल किले पर तलवार चलाने वाले मनिंदर सिंह (Maninder Singh) को पकड़ लिया गया है। उसके पास से वह तलवार भी मिली है, जिसे उसने 26 जनवरी के दिन इस्तेमाल किया था। एसीपी अत्तर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शिवकुमार (Shivkumar), इंस्पेक्टर पवन कुमार (Pawan Kumar) और इंस्पेक्टर करमबीर (Karambir) की टीम ने पीतमपुरा से कल शाम मनिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह कार मकैनिक का काम करता है। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर स्वरूप नगर से 4.3 फीट की दो तलवारें बरामद की गई हैं।

पुलिस का कहना है कि 26 जनवरी के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के दौरान जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें मनिंदर सिंह दो तलवारें लहराते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ ही वो लोगों को पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए भी प्रेरित कर रहा है। इतना ही नहीं मनिंदर सिंह के फेसबुक अकाउंट से कई सारे भड़काउ पोस्ट भी मिले हैं।