सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को आज एक और सफलता मिली। दरअसल, मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) को आज अजरबैजान से दिल्ली डिपोर्ट कर दिया गया। सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापर पिछले साल ही अजरबैजान भाग गया था। मंगलवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल उसे डिपोर्ट कर बाकू से दिल्ली ले आई। आपको बता दें कि सचिन बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है, जो पिछले साल मई में सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले ही फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर दुबई भाग गया था। पिछले साल ही उसे अजरबैजान में हिरासत में लिया था।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को उसके अजरबैजान में होने की ख़बर मिली थी। दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम सचिन बिश्नोई को लेने अजरबैजान गई थी। माना जा रहा है कि सचिन के भारत आने के बाद इस हत्याकांड में कई बड़े खुलासे होंगे। बताया जा रहा है कि 26 साल के सचिन पर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। फेसबुक पोस्ट में सचिन ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि यह उसके भाई विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या का बदला था।