दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने शनिवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके से लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग (Lawrence Bishnoi-Kala Rana Gang) के शार्पशूटर प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। इसना ही नहीं स्पेशल सेल ने प्रदीप सिंह के पास से आधुनिक हथियारों के साथ-साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस इस शार्प शूटर की लंबे समय से तलाश कर रही थी।
शार्पशूटर प्रदीप सिंह पर अपहरण, लूट और हत्या जैसे तमाम मामले दर्ज हैं। प्रदीप की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। फिलहाल पुलिस प्रदीप सिंह से पूछताछ कर रही है। प्रदीप लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गों में से एक है। इसके जरिए पुलिस को और भी कई गुर्गों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।