दिल्ली पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी कामयाबी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में गणतंत्र दिवस (Republic day) से पहले आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठनों के जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसको देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में एक जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है, जबकि दूसरा नौशाद (56) दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है। आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गया है। पुलिस को संदेह है कि जग्गा के संबंध कनाडा स्थित एक खालिस्तानी आतंकवादी से हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से पकड़ा गया है। पुलिस खालिस्तानियों से संबंध रखने वाले कुछ अन्य संदिग्धों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।