
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के वाहन का चलान काट दिया है। खतरनाक और लापरवाही से वाहन चलाने के लिए उनका चालान कटा है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वाड्रा की कार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बारापुल्ला फ्लाईओवर (Barapullah Flyover) पर पीछे से टक्कर मारी गई। उन्होंने अचानक ब्रेक लगाई थी, जिसके बाद चालान जारी किया गया।
अधिकारी ने कहा, “अचानक वाड्रा ने ब्रेक लगाया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी सुरक्षा टीम के वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।” उन्होंने कहा कि घटना के बाद यातायात पुलिस ने चालान जारी किया।