दिल्ली पुलिस ने पकड़ी 2500 करोड़ की हेरोइन

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (special cell) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश करते हुए ढाई हजार करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की हेरोइन के साथ चार आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस इनके पास से करीब 354 किलोग्राम हेरोइन और हेरोइन को तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला 100 किलोग्राम रसायन बरामद किया। आरोपियों की पहचान अफगानी नागरिक हजरत अली व रिजवान अहमद, गुरजोत सिंह तथा गुरदीप सिंह के रूप में की गई।

स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया कि ड्रग रैकेट अफगानिस्तान, यूरोप और देश के कई राज्यों में फैला है। स्पेशल सेल ने वर्ष 2019 में 330 किलो अफगान हेरोइन जब्त की थी। उन चारो से पुछताछ जारी है।