बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

हाल ही में दिल्ली (Delhi) में बीजेपी नेता (BJP leader) सुरेंद्र मटियाला (Surendra Matiala) की हत्या के मामले में द्वारका पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हत्याकांड में शामिल शूटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी द्वारका हर्षवर्धन मंडावा ने बताया कि मटियाला इलाके में 14 अप्रैल को 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी दिन से द्वारका पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी।

इस बीच कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद से ही द्वारका पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी क्या यह इंस्टाग्राम अकाउंट कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े है या नहीं? जांच के दौरान विदेश में मिलने वाले एक व्यक्ति का नाम सामने आया था। तभी से पुलिस नंदू गैंग तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी। अब दिल्ली पुलिस को बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

आपको बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की 14 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुरेंद्र मटियाला की हत्या के बाद से ही इस मामले में किसी गिरोह द्वारा सुपारी देकर हत्या करवाई जाने की आशंका जताई जा रही थी। दिल्ली पुलिस इस मामले में अभी तक पुलिस यह जांच कर रही थी कि वायरल हो रहा मैसेज सही में गैंगस्टर द्वारा जारी करवाया गया है या कोई इस प्रकार के मैसेज को वायरल कर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया कि हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद था।