दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के 30 लोगों को किया गिरफ्तार

देश में 8 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही एनआईए, ईडी (NIA, ED) और दूसरी एजेंसियों की ओर से छापेमारी जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग, जामिया नगर और निजामुद्दीन (Shaheen Bagh, Jamia Nagar and Nizamuddin) में भी पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली में अब तक 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पिछले गुरुवार को भी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ऐसे ही छापेमारी की गई थी। उस रेड में मिले इनपुट के आधार पर आज दोबारा एक्शन शुरू है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय जांच एजेंसी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है। जामिया नगर, शाहीन बाग, निजामुद्दीन के इलाकों में छापे डाले गए हैं। जामिया से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।