
कोरोना मामले में दिल्ली के लिए थोड़ी सी राहत भरी खबर है। जहाँ दिल्ली देश में दूसरे नंबर पर चल रही थी, अब वह तीसरे नंबर पर आ गई (Delhi on 3rd number) है। कोरोना वायरस (Corona Virus) से प्रभावित 3 बडे राज्यों (3 Big states suffering from Corona) की बात करें, तो इस समय नंबर 1 पर महाराष्ट्र है, जहाँ अब तक 5,652 मामले हैं। नंबर 2 पर गुजरात है, जहाँ 2,407 मामले हैं। इसके ठीक बाद नंबर 3 पर दिल्ली है, जहाँ 2,248 मामलेे हैं। यहाँ अभी तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 724 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 92 नए मामले सामने आए और 1 की मौत हुई।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।