आज देर रात तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय (final ODI) मैच खेला जाना है। यह मुकाबला राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होने वाला है। तीन मैचों की इस श्रृंखला में भारत और दक्षिण अफ्रीका 1-1 की बराबरी पर हैं, जिससे यह मैच काफी महत्वपूर्ण है और दर्शकों में इसे लेकर काफी रोमांच रहने वाला है।

दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने भी दर्शकों का ख्याल रखते हुए अपनी ट्रेनों के टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया है। डीएमआरसी के मुताबिक एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर अन्य सभी लाइनों पर लास्ट मेट्रो की टाइमिंग को आगे बढ़ाया गया है। इसे देर रात 1 बजे तक किया गया है।