
दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण (last stage) पहुँच गया है। एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार आज शाम (2 दिसंबर 2022) को थम जाएगा। ऐसे में विभन्न दलों के नेता और प्रत्याशी शुक्रवार शाम तक ही रोड शो, पदयात्रा और जनसभा सहित तमाम प्रचार के काम कर पाएंगे। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (Bharatiya Janata Party, Aam Aadmi Party and Congress) ने वोटरों को रिझाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धुआंधार प्रचार का सिलसिला जारी रहेगा। आज शाम तक रोड शो, यात्रा और जनसभा के जरिए वोट मांगेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी। एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा और इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। गौरतलब है कि इस बार एमसीडी चुनाव में वार्डों की संख्या कम की गई है। इससे पहले 272 वार्डों में चुनाव हुआ था।