
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच दिल्ली में नगर निगन चुनाव (Municipal elections in Delhi) की भी घोषणा हो गई है। दिल्ली निगम के सचिव शिव प्रसाद ने चुनाव को लेकर ताजा अपडेट दिया है। निगम सचिव को लेकर निगम सचिव ने बुधवार को नोटिस जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से निगम चुनाव होंगे। उम्मीदवार 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना भी जारी की जाएगी। मेयर के साथ-साथ डिप्टी मेयर का भी चुनाव होगा।
दरअसल, एमसीडी (MCD) का कार्यकाल 5 साल का होता है, लेकिन मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है। फिलहाल मेयर डॉ. शैली ओबरॉय (Dr Shaili Oberoi) का कार्यकाल खत्म हो चुका है और दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) का चुनाव होना है। दिल्ली नगर निगम अधिनियम यह भी निर्धारित करता है कि पहले साल में मेयर के रूप में महिला, दूसरे में सामान्य और तीसरे वर्ष में एक अनुसूचित जाति के सदस्य का चुनाव करना होता है। मौजूदा वित्त वर्ष में अनुसूचित जाति का मेयर चुना जाएगा।