दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर

दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD) के बाद आप और बीजेपी (AAP and BJP) के बीच मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) को लेकर खींचतान चल रही है। दिल्ली के मेयर के लिए मंगलवार (24 जनवरी 2023) को एक बार फिर बड़ा बवाल होने की संभावना है। आज होने वाली बैठक में निर्वाचित पार्षद सबसे पहले शपथ लेंगे। दिल्ली को आज महिला मेयर मिल सकती हैं। राष्ट्रीय राजधानी को 10 साल बाद पूरे शहर के लिए एक महिला मेयर मिलेगी।

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम का गठन 1958 में हुआ था और उसी वर्ष पहली मेयर के रूप में स्वतंत्रता सेनानी अरुणा आसफ अली चुनी गई थीं। जबकि लॉ स्कॉलर रजनी अब्बी 2011 में एमसीडी के तीन हिस्सों में बंटवारे से पहले आखिरी मेयर थीं।