दिल्ली आईटीआई की कक्षाएं 6 अगस्त से ऑनलाइन शुरू

दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईटीआई) की तरफ से 6 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) शुरू कर दी जाएंगी। बी.टेक और एम.टेक के छात्रों की पिछले सेमेस्टर की बची हुई कक्षाओं को प्रोफेसर अब ऑनलाइन लेंगे। इन कक्षाओं को सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद 28 सितंबर से नए सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। आईटीआई के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव के मुताबिक कोरोना के कारण हुई देरी की वजह से अब बी.टेक और एम.टेक की कक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। संस्थान के इन दोनों पाठ्यक्रमों के छात्रों को अगर इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा में कोई दिक्कत आती है, तो वे सभी छात्र वापिस कैंपस लौट सकते हैं और छात्रावास में रहते हुए ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। संस्थान के पीएचडी के छात्र कैंपस वापिस लौट आए हैं और लैब में अपने शोध की गतिविधियों पर काम कर रहे हैं।