
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में हवा की दिशा में बदलाव और थोड़ी तेज गति के कारण हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में आ गई है, लेकिन हवा अभी भी अच्छी नहीं है। सोमवार, 20 नवंबर को सुबह 6 बजे दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई लेवर 364, द्वारका सेक्टर 8 में 358, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का 314 और मुंडका में 386 एक्यूआई दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह मुंडका में 384, बवाना में 417, पंजाबी बाग में 403 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, जहांगीरपुरी में AQI 401, आनंद विहार में 364, वजीरपुर में 399, नरेला में 374, आरकेपुरम में 348 और आईटीओ में 322 दर्ज किया गई। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली में हवा में कुछ सुधार के साथ ही ग्रेप-4 के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। वहीं आज से सभी स्कूलों को भी खोल दिए गया है।