
आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Delhi Health Minister) सत्येंद्र जैन ने कहा है कि केंद्र सरकार को अब तक यह मान लेना चाहिए था कि कम्युनिटी स्प्रेड फैल चुका है (Spread of Community Spread)। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड तकनीकी मान्यता में फंस गया है। अब दिल्ली समेत देश की बाकी जगहों में कोराना से लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। अब तो केंद्र सरकार को इसे कम्युनिटी स्प्रेड मान लेना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड के बारे में अंतिम फैसला इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) या केंद्र सरकार ही कर सकती है। बता दें कि इस समय देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 लाख के पार तथा दिल्ली में 2 लाख 38 हजार के पार पहुंच चुकी है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि मैं मानता हूं कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड है।