आज से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से फैल रहा है। इससे निपटने के लिए हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने एक बड़ा कदम उठाया है। फरीदाबाद (Faridabad) के बाद अब गुरुग्राम बॉर्डर (Gurugram Border) को सील करने का फैसला लिया गया है, जिसके बाद से आज सुबह 10 बजे से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील हो गया है। सिर्फ उन लोगों को आने-जाने की इजाजत होगी, जिनके पास गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया पास होगा। रोज काम के सिलसिले में जाने वाले लोग आवागमन नहीं कर पाएंगे। आदेश में कहा गया है कि गुरुग्राम में जो लोग काम कर रहे हैं, लेकिन वे यहां के निवासी नहीं हैं, उनके लिए प्रबंधन गुरुग्राम में रहने की व्यवस्था करे। जो गुरुग्रामवासी बाहर काम करते हैं वे लोग अपने प्रबंधन से वहीं पर आवास की व्यवस्था करवाएं। सोनीपत और फरीदाबाद बार्डर पहले से सील हैं।