दिल्ली सरकार करेगी गरीब मजदूरों की मदद

दिल्ली में प्रवासी मजदूरों की हालत काफी खराब है। कोरोना के कारण बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। अब कोरोना की मार से परेशान इन मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई योजना की शुरूआत की है (Delhi Govt. starts a plan for workers)। इस योजना के तहत ऐसे मजदूरों को पहले दिल्ली सरकार के पास अपना पंजीकरण कराना होगा (Registration with Govt.)। इसके बाद सरकार इन मजदूरों को उनकी या उनके बच्चों की शादी के लिए आर्थिक सहायता देगी (Financial help for marriage)। पंजीकृत महिला मजदूर को शादी के लिए 51 हजार, पुरूष मजदूर को 35 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसी तरह पंजीकृत मजदूर को उसकी बेटी की शादी के लिए 51 हजार और बेटे की शादी के लिए 35 हजार रुपये का आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए 24 अगस्त से दिल्ली सरकार निर्माण मजदूर पंजीकरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जो 11 सितंबर तक चलेगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है, जिसके तहत अब तक 70 हजार मजदूरों ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है। पंजीकरण के बाद सत्यापन के लिए 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 स्कूलों में कैंप भी लगाए जाएंगे।