दिल्ली सरकार कर रही कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी

दिल्ली सरकार ने कोरोना की वैक्सीन आने से पहले ही इसे लगाने के लिए पूरी तरह कर ली है (Delhi Govt. has planned for corona vaccination)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) ने आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली को देश की राजधानी होने के नाते, कोरोना वैक्सीन मिलने में प्राथमिकता देनी चाहिए। दिल्ली के लोगों को वैक्सीन देने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। जैसे ही दिल्ली को कोरोना की वैक्सीन मिलेगी, इसे कुछ ही हफ्तों में पूरी दिल्ली के लोगों को लगाया जा सकता है। इसके लिए दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में मोहल्ला क्लीनिक, पॉली क्लीनिक और अस्पताल हैं।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना को रखने के लिए कई जगह इंतजाम किए गए हैं। वैक्सीन में स्टोरेज इक्यूपमेंट के साथ ही होता है, जिसे ड्राई आइस में स्टोर किया जाता है।