
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्लीवासियों (Delhiites) को एक बड़ा उपहार देने जा रही है। कल से दिल्ली के सड़कों पर अत्याधुनिक सुविधाओं (state-of-the-art facilities) वाली 100 नई बसें चलने लगेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 12 मीटर लो फ्लोर एसी (low floor ac) नई सीएनजी बसों के रूट्स भी फाइनल कर दिए गए हैं। इन बसों को ग्रामीण इलाकों से भी जोड़ा जा रहा है ताकि जहाँ पर बसों की कमी है, वहाँ पर लोगों को बसें आसानी से मिल सकें। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि सड़कों पर लाई जा रही नई बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी, आपातकाल के दौरान लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सभी आधुनिक सुविआएं होंगी।