दिल्ली सरकार कोरोना वैक्सीन देने के लिए पूरी तरह से तैयार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) आज बताया कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) दिए जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब वे टीकाकरण के लिए तैयार हैं। स्वास्थयकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों (Health workers and frontline employees) सहित लगभग 51 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन मिलेगी। ऐसे सभी लोगों की पहचान की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा ”हमें टीकाकरण के पहले चरण के लिए वैक्सीन की 1.02 करोड़ खुराक की आवश्यकता होगी, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को दो खुराक मिलेंगी। वर्तमान में, हमारे पास 74 लाख खुराक जमा करने की क्षमता है, जिसे एक सप्ताह के भीतर बढ़ाकर 1.15 करोड़ कर दिया जाएगा।

दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण में काफी सुधार हुआ है। संक्रमण दर 1% से भी कम हो गई है। ठीक होने की दर में भी सुधार हुआ। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को वैक्सीन देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अब आदेश होते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।