
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना वायरस (corona virus) के कारण करीब 2 साल से बंद रहने के बाद कॉलेज आज फिर से खुल गए। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के निकट स्थित विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन में सुबह से ही छात्रों की भीड़ रही और वे कॉलेज जाने के लिए आतुर नजर आए। कानून के विद्यार्थी गजेन्द्र मोहन ठाकुर (26) ने कहा,‘‘ मैं कैंपस जाने के लिए उत्साहित हूँ। विश्वविद्यालय करीब दो वर्ष तक बंद रहे। ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई उतनी प्रभावी नहीं है, जितना की कक्षाओं में होने वाली पढ़ाई।’
संक्रमण के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेज को मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था। प्रथम वर्ष की छात्र कल्याणी हरबोला कहती हैं, ‘‘हम छात्र कक्षाओं में पढ़ाई को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि ये हमें हमारा भविष्य निर्धारित करने में अनेक अवसर उपलब्ध कराएगा।”