
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली (Delhi) में सुंदरकांड (Sunderkand) का आयोजन कर रही है। रोहिणी (Rohini) में ऐसे ही एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) भी सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लेने पहुंचें। अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ रोहिणी सेक्टर 11 स्थित प्राचीन श्री बालाजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि हर महीने के पहले मंगलवार को पूरी दिल्ली में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज 16 जनवरी से हो रही है। आम आदमी पार्टी ने कल यानी 15 जनवरी को एक बयान जारी कर ऐलान किया कि वह दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का आयोजन करेगी। पार्टी के बयान के मुताबिक, विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन करेंगे। पार्टी के मुताबिक सुंदरकांड के साथ-साथ हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया जाएगा।