दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐलान, सोमवार से खुलेंगी दुकानें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कोरोना के मामले कम होने के मद्देनजर अगले सप्ताह से लॉकडाउन (lockdown) में और छूट देने की घोषणा की है। केजरीवाल ने आज घोषणा की कि दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही है। बाज़ार, मॉल को ऑड-ईवन (odd-even for market, mall) के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे। निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी। दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ शुरू की जा रही है।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 532 नए मामले आए है तथा 50 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 14,28,449 हो गई है। दिल्ली में 8,060 सक्रिय मामले है तथा इस बीमारी से अब तक 24,497 लोग अपनी जान गवा चुके है।