
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर (Captain Shreyas Iyer) की टीम ने आईपीएल (IPL) के फाइनल में जगह बना ली है। कल अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi) में खेले गए क्वॉलिफायर-2 मुकाबले में, दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने भी नाबाद 42 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन ने 67 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि मैन ऑफ द मैच रहे स्टॉयनिस ने 3 विकेट लिए। अब दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगी। यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।