दिल्ली कैपिटल्स को मिली सातवीं हार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। 10 मई (बुधवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले गए मैच में दिल्ली को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 27 रन से हरा दिया था। इस हार के बाद डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है।

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स इस समय 11 मैचों में आठ अंकों के साथ अंकतालिका में 10वें स्थान पर है। दिल्ली के तीन मैच बाकी हैं- जिनमें से दो पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं, जबकि उसका आखिरी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को अब किसी चमत्कार की दरकार है।