कल आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हुआ। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Captain Rishabh Pant) को मैच के दौरान गुस्सा होने की सजा भुगतना पड़ रहा है। आईपीएल ने आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए पंत पर जुर्माना लगाया है। उनके साथ टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर भी जुर्माना लगाया गया है।
ऋषभ पंत पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने इस आरोप और जुर्माने को स्वीकार भी कर लिया है। जबकि शार्दुल ठाकुर पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने भी इसे स्वीकार किया है। ऋषभ पंत को आईपीएल आचार संहिता के लेवल-2 के तहत आर्टिकल 2.7 नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जबकि शार्दुल को IPL आचार सहिंता के लेवल-2 के तहत आर्टिकल 2.8 नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया.