दिल्ली के बॉर्डर सील, केजरीवाल ने मांगी जनता से राय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने राजधानी की सीमाओं को 1 सप्ताह के लिए सील करने का फैसला लिया है (Sealed borders for 1 week)। अब दिल्ली में नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे एनसीआर के शहरों से कोई प्रवेश नहीं कर सकता। केवल प्रशासन की ओर से जारी किए गए पास कार्ड धारकों को ही छूट मिलेगी। वहीं, दिल्ली सरकार ने अनलॉक-1 में दिल्ली के सभी बाजार खोलने (Open all markets in Unlock-1) का निर्णय भी लिया है। साथ ही ऑड-ईवन को भी खत्म करने को कहा है। यह जानकारी सीएम केजरीवाल ने आज एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना रहने तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का इलाज हो। इस पर उन्होंने जनता से राय मांगी है।