आईपीएल में दिल्ली ने बैंगलौर को 6 विकेट से दी मात

कल आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बाजी मार ली। दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर में 154 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली। दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 54 रन बनाए जबकि रहाणे ने 60 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने टॉप-2 की जंग जीत ली और प्ले ऑफ में पहुँच गई। अब दिल्ली का मुकाबला क्वालिफायर-1 में नंबर-1 टीम मुंबई इंडियंस (MI) से 5 नवंबर को दुबई में होगा। यानी क्वालिफायर-1 खेलने वाली टीम के पास फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके होंगे।