दिल्ली सीसीटीवी कैमरे के मामले में पूरे विश्व में पहले नंबर पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कल कहा कि दिल्ली सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) लगाने के मामले पहले नबर पर है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पिछले सात साल में 2.75 हजार सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। दिल्ली वर्ग मील कैमरे लगाने के मामले में पूरे विश्व में नंबर एक स्थान पर है। दिल्ली में दूसरे देशों से अधिक कैमरे हैं। एक संस्थान ने विश्व के 150 शहरों का सर्वे कराया था उसमें दिल्ली नंबर एक है। दिल्ली प्रति वर्ग मील में 1,826 कैमरे अभी लगे हैं। नंबर 2 पर लंदन आता है।

आपको बता दें कि लंदन (London) में 1,138 कैमरे हैं। दिल्ली न्यूयॉर्क, सिंगापुर (New York, Singapore) इन सबसे बहुत आगे है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में देखें तो 2 नंबर पर चेन्नई आता है। चेन्नई से 3 गुना ज्यादा कैमरे दिल्ली में हैं, मुम्बई से 11 गुना ज्यादा कैमरे दिल्ली में हैं। दिल्ली में अब 1.40 हजार कैमरे और लगने जा रहे है। इसका शुभारंभ कर दिया है।