दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक नेता (AAP leader) निशांत तंवर के आत्महत्या करने की खबर आई है (Suicide by Nishant Tanwar)। वे दिल्ली के नारायणा इलाके में रहते थे। जानकारी के अनुसार दिल्ली-पानीपत हाईवे पर कार खड़ी मिली थी, जिसमें मौजूद युवक ने जहर खा लिया था। लोगों ने उसे कार के पास अर्द्धनग्न हालत में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच करने पर उसकी पहचान आप के नेता के रूप में हुई। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है। दूसरी तरफ निशांत के परिवार वालों ने इस घटना के लिए दिल्ली कैंट से कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर पर आरोप लगाया है कि उसने ही निशांत तंवर को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। निशांत के भाई निखिल तंवर ने बताया कि निशांत आम आदमी पार्टी की तरफ से वार्ड-2 का अध्यक्ष था। उनके पड़ोसी और दिल्ली कैंट से निगम पार्षद संदीप तंवर ने 12 सितंबर को आपसी विवाद होने पर निशांत-निखिल व उनके माता-पिता पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी से परेशान होकर निशांत ने यह कदम उठाया।