बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने (Actress Deepika Padukone) मुंबई अकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसकी जानकारी आज सोशल मीडिया (social media) के जरिए दी है। दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए प्रशंसक (fan) को अपने इस फैसले के बारे में बताया। आपको बता दें कि दीपिका को दो साल पहले इस पद पर किरण राव की जगह नियुक्त किया गया था। उस वक्त उन्होंने इस पद पर नियुक्त होकर अपनी खुशी जाहिर की थी।
उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए लिखा कि, “एमएएमआई (MAMI) बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। एक कलाकार के रूप में यह दुनिया भर से सिनेमा और प्रतिभा को एक साथ मुंबई लाने का मंच था।”