
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs case) में अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है (Deepika Padukone name involved)। सुशांत सिंह की टैलेंट मैनेजर जया शाह के एक कथित चैट में D और K नाम का जिक्र सामने आया है। इसमें D का मतलब दीपिका पादुकोण और K का मतलब करिश्मा से लगाया जा रहा है। बता दें कि यहां करिश्मा जया शाह की सहायक हैं। इस चैट में दीपिका करिश्मा से ड्रग्स मांग रही हैं। यह सब सामने आने के बाद अब दीपिका भी इस मामले में फंसती हुई नजर आ रही हैं। वहीं करिश्मा को आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। अगर करिश्मा सच उगल देती हैं तो दीपिका का बचना मुश्किल है। वहीं जया शाह को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसके बाद अब कई नए खुलासे हो सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है।