फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) रविवार को बेहद खास हो गया। यहाँ कतर (Qatar) के लुइस II स्टेडियम में जब अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ तो इस मैच को बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मौजूदगी ने भी बेहद खास बना दिया। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी लॉन्च कर एक उपलब्धि हासिल की। दरअसल दीपिका पादुकोण भारत को फिर से गौरवान्वित करते हुए फीफा ट्रॉफी को रिवील करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
आपको बता दें कि सुपरस्टार और भारत की सबसे बड़ी ग्लोबल एंबेसडर फीफा विश्व कप ट्रॉफी को एक विशेष ट्रक में ले जाया गए और लुसैल स्टेडियम में इसको रिवील किया गया। 6.175 किलोग्राम वजनी और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी इस ट्रॉफी को कुछ चुनिंदा लोग ही छू सकते हैं। इसमें फीफा वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता और हेड्स ऑफ स्टेट शामिल हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत पूरे भारत के लिए ये बेहद ख़ास पल बन गया। ट्रॉफी पेश करने के दौरान दीपिका ने एक स्पैनिश फुटबॉलर इकेर कासिलास (Iker Casillas) के साथ एंट्री की। यह पल भी रोमांच से भरा रहा।