
मशहूर डिजाइनर स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) एक ट्रांस महिला (Trance woman) के रूप में सामने आए हैं और उन्होंने अपने नए नाम सायशा शिंदे का खुलासा किया है। स्वपनिल ने सायशा बनने के बाद यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने लिंग परिवर्तन की तस्वीरें भी साझा की हैं। स्वपनिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने नाम का मतलब भी बताया और लिखा, ‘सायशा का मतलब है सार्थक जिंदगी और मेरी योजना अपनी जिंदगी को असाधारण सार्थक बनाना है।’ सायशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया कि वो शुरू से ही अलग थीं और इस वजह से बचपन में उन्हें लड़के परेशान करते थे, जिससे उन्हें बहुत दुख होता था। सायशा ने इस पोस्ट में लिखा, ’20 की उम्र के शुरुआती सालों में मुझे अपनी सच्चाई स्वीकार करने की हिम्मत मिली। इसके बाद कुछ सालों तक मैंने खुद को यह यकीन दिलाने में निकाले कि मैं गे हूं और पुरुषों की तरफ आकर्षित हूं। लेकिन 6 साल पहले मैंने खुद को स्वीकार किया और आज मैं आपको स्वीकार करता हूं। मैं गे नहीं हूं। मैं एक ट्रांसवुमन हूँ।’ सायशा के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के तमाम सितारे कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, सनी लियोनी, श्रुति हासन, अदिति राव हैदरी, ईशा गुप्ता, डायंड्रा सोरस, लोपामुद्रा समेत तमाम सितारों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया। सनी लियोनी ने लिखा, ‘आई लव यू। अपना बेस्ट बनने के लिए मुझे तुम पर गर्व है। तुम वो हो, जो तुम हमेशा से बनना चाहते थे। जन्मदिन मुबारक हो बहन..’