26 जनवरी को दिल्ली में लाल किले (Red Fort) पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे पंजाब के जीरकपुर (Zirakpur of Punjab) नाम के इलाके से पकड़ा है। आपको बता दें कि दीप सिद्धू किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने के मामले में आरोपी है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था।
पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हुए सिद्धू लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर रहा था। दावा किया गया है कि वह जो वीडियो अपलोड कर रहा था, उसके पीछे उसकी एक बेहद करीबी महिला मित्र का हाथ था जो कैलिफोर्निया में रहती है और एक अभिनेत्री है। पुलिस के अनुसार सिद्धू वीडियो बनाता था और उसकी महिला मित्र विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे अपलोड किया करती थी।